महाराष्ट्र: किसानों ने नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी में काम बंद किया

MediaIndiaLive

Nasik Onion farmers started a protest against govt to stop prices from going down

Nasik Onion farmers started a protest against govt to stop prices from going down
Nasik Onion farmers started a protest against govt to stop prices from going down

एशिया का सबसे बड़ा प्याज़ मंडी लासलगांव समिति सहित नासिक जिले के 15 बाजारों ने महाराष्ट्र बंद आंदोलन को सयोग करते हुए मंडियों को किया गया बंद इससे करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार ठप हो गया है.

Nasik Onion farmers started a protest against govt to stop prices from going down

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले में सोमवार को महाविकास अघाड़ी द्वारा आहूत राज्यव्यापी बंद में लासलगांव बाजार समिति समेत जिले के 15 प्रमुख बाजारों ने हिस्सा लिया. नतीजतन, कारोबार लगभग 30 करोड़ रुपये है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक वाहन के नीचे किसानों को कुचल दिया गया था. जिसके बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार किसानों की हत्या के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही है. इसके लिए उन्होंने सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.और एक दिन का महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है. जिसके चलते आज महाराष्ट्र बंद का असर सभी सब्जी मंडियो पर दिख रहा हैं.

एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव बंद

एशिया में प्याज का प्रमुख बाजार लासलगांव मार्केट कमेटी हड़ताल में शामिल हो गई है. जिले की पंद्रह प्रमुख बाजार समितियां भी हड़ताल में शामिल हो गई हैं. नासिक कृषि उपज मंडी समिति ने बंद में भाग लेने का फैसला किया है. इसके चलते करोड़ों का कारोबार ठप हो गया है.लोगों से बंद में शामिल होने की अपील करते हुए मार्केट कमेटी के बाहर एक बड़ा सा होर्डिंग लगा दिया गया है. किसानों से आग्रह है कि वे अपनी उपज को बिक्री के लिए न लाएं.

किसानों को होगा करोडो का नुकसान

महाराष्ट्र प्याज उत्पादक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भारत दिघोले ने बताया कि .लखीमपुर किसानों के साथ जो घटना घटी हैं हमें उसका दुख हैं.लेकिन इस समय महाराष्ट्र के किसान पहले से ही बारिश के कारण नुकसान झेल रहे हैं ऐसे में आज हलड़ताल के चलते मंडिया बंद होने से प्याज़ उत्पादक किसानों को लाखों का नुकसान होगा.दिघोले ने कहा कि आंदोलन एक दिन का होता हैं.लेकिन मंडिया बंद होने से हफ्ते भर का नुकसान किसानों को झेलना पड़ता हैं इससे करोडो का नुकसान होने वाला हैं.

किसान संघ महाराष्ट्र बंद से कोसों दूर

नासिक जिले में किसान संघ ने भी लखीमपुर हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र बंद का विरोध किया है. उन्होंने ने कहा कि पिछले सत्तर सालों से किसानों को राजनीतिक सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. यह झगड़ा सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच है.किसान संघ के नासिक जिलाध्यक्ष शंकरराव ढिकाले ने आरोप लगाया है कि इसमें किसानों को सूली पर चढ़ाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा | आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में तालाब में नहाने गए 6 लोग डूबे, मौत

Six men drown in pond in Toderu village in Andhra Pradesh's Nellore district: Police
UP | Agra: 6 girls drowned while bathing in Yamuna, 4 dead, 2 critical

You May Like

error: Content is protected !!