J&K: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की कार का अनंतनाग जाते वक्त एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं

admin

Narrow escape for PDP chief Mehbooba Mufti as vehicle meets with accident in J&K’s Anantnag

Narrow escape for PDP chief Mehbooba Mufti as vehicle meets with accident in J&K's Anantnag
Narrow escape for PDP chief Mehbooba Mufti as vehicle meets with accident in J&K’s Anantnag

पीडीपी मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए कहा कि, ”पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए।’

Narrow escape for PDP chief Mehbooba Mufti as vehicle meets with accident in J&K’s Anantnag

महबूबा मुफ्ती गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। खबरों की मानें तो जिस वाहन में महबूबा मुफ्ती यात्रा कर रही थीं, वह जिले के संगम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने कहा, “वह सुरक्षित बच गईं जबकि कार के चालक को मामूली चोट आई है।”जानकारी के अनुसार, यह हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुआ है।

महबूबा मुफ्ती श्रीनगर से अनंतनाग जिले के लिए जा रहीं थी। इस दौरान अनंतनाग के संगम बिजबेहड़ा के पास उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। महबूबा मुफ्ती अग्नि पीड़ितों से मिलने के लिए अनंतनाग के खानबल जा रही थीं। हालांकि, हादसा होने के बाद भी वह रूकी नहीं और अन्य गाड़ी में सवार को होकर आगे के लिए रवाना हुईं। बताया जा रहा है कि, हादसे में उनके निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट आई है।

पीडीपी मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए कहा कि, ”पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए।” वहीं, हादसे का पता चलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, इस हादसे को लेकर उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर कहा कि, “यह सुनकर खुशी हुई कि महबूबा मुफ़्ती साहिबा उस घटना में घायल होने से बच गईं जो एक बहुत गंभीर घटना हो सकती थी। मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: SBI बैंक में घुसा सांड, अखिलेश ने कसा तंज,'किसी ने कह दिया होगा, सभी के खाते में 15 लाख दे रही है BJP'

Someone said BJP's giving ₹15 lakh: Akhilesh on bull in SBI bank
Someone said BJP's giving ₹15 lakh: Akhilesh on bull in SBI bank

You May Like

error: Content is protected !!