#हादसा | मध्य प्रदेश के हरदा के टिमरनी थाना क्षेत्र में में कार के पेड़ से टकराने के बाद आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई
MP | Uncontrollable car caught fire after hitting a tree in Harda, 4 people burnt alive
हरदा में बुधवार सुबह कार में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 3 एक ही परिवार के सदस्य थे। उनकी कार सुबह करीब 7 बजे टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि चारों शव बुरी तरह से जल गए हैं। कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। इसमें अखिलेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा और आदर्श पिता गोलू चौधरी सवार थे। राकेश और अखिलेश सगे भाई थे। सभी बरकला चारखेड़ा गांव के ही रहने वाले थे और उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। एसपी संजीव कुमार कंचन ने बताया कि जब तक लोग मौके पर पहुंचे, कार सवारों की मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें… हादसा | हरिद्वार: खाई में गिरी बस, 10 महीने की बच्ची सहित दो की मौत
यह भी पढ़ें… अमृतसर से कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 10 की मौत, 55 घायल
शादी से फोटोग्राफी करके लौट रहे थे अखिलेश और आदर्श
बताया गया है कि राकेश कुशवाहा टिमरनी में रिलायंस पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसका छोटा भाई अखिलेश बरकला चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाता था। उन्हीं के गांव का रहने वाला आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी का काम करता था। आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी का काम करने के लिए सीहोर के दीपगांव गए थे। वहां से बुधवार सुबह लौटते समय इन लोगों ने राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को साथ ले लिया था। राकेश की 6 माह पूर्व ही नसरुल्लागंज निवासी शिवानी से शादी हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शी बोला- बचाने गए तो लपटें हमारे ऊपर आने लगीं
प्रत्यक्षदर्शी जयप्रकाश पटवारे ने बताया, ‘घटना करीब 7 बजे की है। घटनास्थल से मेरा घर 500 मीटर की दूरी पर है। गाड़ी पेड़ से तेज गति में टकराई और उसमें आग लग गई। मैं आया, तब तक कार के अंदर आग फैल गई थी। हमने कार के गेट खोलने की कोशिश की पर वो नहीं खुले। फिर हमने पीछे के कांच को पत्थर से तोड़ा। आग तेज होने की वजह से हमारे ऊपर भी लपटें आने लगीं। हम कार से दूर हो गए। फिर डायल 100 को कॉल किया।
https://whyride.info/ – whyride
whyride
You actually make it seem so easy with your presentation but I find this matter to be actually something that I think I would never understand. It seems too complicated and extremely broad for me. I’m looking forward for your next post, I will try to get the hang of it! Here is that site. Thanx!
https://bitframe.ru/bez-kategorii/udivitelynie-bonusi-dlya-pin-up-kazino-azerbaydzana/ – bitframe.ru