मध्य प्रदेश: हिंसा के बीच 71% से ज्यादा मतदान, BJP प्रत्याशी पर हत्या का केस दर्ज

admin

MP sees over 71% voter turnout, murder case registered against BJP candidate

MP sees over 71% voter turnout, murder case registered against BJP candidate
MP sees over 71% voter turnout, murder case registered against BJP candidate

मतदान से पहले गुरुवार देर रात छतरपुर जिले में कांग्रेस नेता सलमान खान की हत्या के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके साथियों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

MP sees over 71% voter turnout, murder case registered against BJP candidate

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कई जगह हिंसा की घटनाओं के बीच सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 71.16 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे अधिक आगर मालवा में 82 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम अलीराजपुर में 56.24% वोटिंग हुई है। इसी के साथ चुनावी मैदान में उतरे सभी 2534 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब 3 दिसंबर को मतगणना के बाद पता जनता के फैसले का पता चलेगा। इसमें 252 महिलाओं और एक थर्ड जेंडर समेत 2533 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक आगर मालवा में 82 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम अलीराजपुर में 56.24% वोट पड़े। इसके अलावा प्रमुख क्षेत्रों की बात करें तो भोपाल में 59.19%, इंदौर में 64.95%, ग्वालियर में 61.64%, जबलपुर में 66.24%, रतलाम में 80.02% और उज्जैन जिले में 73.37% मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे के बाद भी कई जगह लोगों के कतार में होने के कारण जारी था। इसलिए मतदान का अंतिम आंकड़ा बढ़ सकता है।

वहीं, आज मतदान से पहले और मतदान के दौरान राज्य में कई हिंसा, झड़प की घटनाएं भी देखने को मिलीं। मतदान से पहले गुरुवार देर रात छतरपुर जिले में कांग्रेस नेता सलमान खान की हत्या के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित उनके साथियों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि राजनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पटेरिया के साथियों ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह और उनके समर्थकों पर वाहन चढ़ाकर मारने की कोशिश की, जिसमें सलमान खान घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में छतरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बीजेपी उम्मीदवार पटेरिया और उनके साथियों पर धारा 302, 307 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इधर मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सीट पर यानी दिमनी विधानसभा में भी विवाद हुआ है। यहां बड़ापुरा गांव के महिला-पुरुष मतदाताओं ने दिमनी थाने का घेराव कर दिया है। उनका आरोप है कि समाज विशेष के लोगों से बीजेपी के पक्ष में जबरदस्ती वोट डलवाए गए। साथ ही बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करने पर उनके साथ मारपीट की गई और वोट न डालने देने का भी आरोप लगाया गया है। घटना पोलिंग बूथ 191 की है, जहां वोट नहीं कर पाने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए।

वहीं मतदान के दौरान भोपाल के बैरागढ़ में गणेश विद्या मंदिर बूथ क्रमांक 68 में कांग्रेस कार्यकर्ता ने कलेक्टर से फर्जी मतदान की शिकायत की । साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाकर बैरागढ़ भूत क्रमांक 68 में हंगामा किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी मौके पर पहुंचे। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को फोन कर शिकायत दर्ज कराई गई। ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी माया सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार के भाई नीटू सिकरवार और पीताम्बर सिंह और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के बेटे आतिश गोयल को एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने नजरबंद कर दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तरकाशी हादसाः छठे दिन सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन रूका, 24 मीटर ड्रिल करने के बाद फेल हुई अमेरिकी मशीन

Silkyara Tunnel collapse | Drilling halted after laying of 24 metres of pipe in Uttarkashi
Silkyara Tunnel collapse | Drilling halted after laying of 24 metres of pipe in Uttarkashi

You May Like

error: Content is protected !!