#देखें_वीडियो | मध्य प्रदेश के भोपाल में शराब की दुकान के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया
#WATCH_VIDEO | Madhya Pradesh | People protest outside liquor shop in Bhopal
भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित रामनगर में हॉस्पिटल और स्कूल के पास शराब दुकान खुलने के विरोध में मंगलवार शाम को बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने दुकान के सामने ही जमीन पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं, लोगों को दूध का वितरण भी किया। उन्होंने शराब दुकान के कर्मचारियों को गुलाब के फूल भी बांटे। उनका कहना था कि हॉस्पिटल-स्कूल से दूर दुकान खोली जानी चाहिए। हालांकि, अधिकारी निर्धारित दूरी पर ही दुकान खुलने की बात कह रहे हैं।
समाजसेवी सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। महिलाओं ने भी दुकान बंद करने की मांग की। बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान को दूर खोलने की मांग की। इस मामले में आबकारी कंट्रोलर सजेंद्र मोरी का कहना है कि शाहजहांनाबाद में निर्धारित दूरी पर ही दुकान खुली है। मामले में जांच करवाएंगे। उन्होंने बताया कि शाहपुरा में दुकान बंद कराई गई है।
टेंट में दुकान, सड़क पर शराबी
मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से भले ही नई शराब नीति लागू हो गई हो और ढाई हजार से ज्यादा अहाते बंद कर दिए हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। टेंट में शराब दुकानें लग रही हैं और अहातों ने होटल की शक्ल ले ली है। ये तस्वीर और कहीं नहीं, राजधानी भोपाल की ही है। नयापुरा, शाहपुरा, करोंद समेत कई जगहों पर शराब दुकानों के पास ही यह तस्वीर देखने को मिल रही है। कई जगह तो शराबी खुले में ही शराब पी रहे हैं। इससे लोगों का मेन रोड से ही गुजरना मुश्किल हो गया है। कोलार रोड के नयापुरा में तीन दिन से टेंट में शराब दुकान लग रही है। यह मेन रोड से 50 फीट दूर भी नहीं है। इस दुकान के पास ही खाने-पीने की दुकानें हैं, जो अहाते में बदल गई है। इनमें ही शराबी बैठकर शराब पी रहे हैं। पहले जहां ये दुकान थी, वही पर अहाता भी था, जो बंद कर दिया गया। इस कारण अब लोग दुकान के पास ही खुले और होटल-रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पी रहे हैं।
कोलार रोड, रात 8 बजे… और खुले में शराबी
नयापुरा की शराब दुकान पहले गेहूंखेड़ा में थी, जो अब डी-मार्ट के ठीक सामने शिफ्ट की गई है। यहां पर कारोबारी टेंट लगाकर शराब बेच रहे हैं। रविवार की रात में भी टेंट में ही दुकान लगाकर शराब बेची गई। रात 8 बजे थे। दुकान पर शराब के शौकीनों की भीड़ लगी हुई थी। कई लोग दुकान के आसपास ही खुले में शराब पी रहे थे, जबकि कई पास की होटल में बैठकर शराब पीते नजर आए। मेन रोड पर ही शराबी हंगामा करते नजर आए। इस कारण ट्रैफिक भी जाम हो रहा था।
बसों में बैठे यात्री सहमे
दुकान के ठीक सामने ही सिटी बसें रूक रही थी। जिसमें बैठे यात्री ड्राइवर को बस आगे रोकने की बात कह रहे थे। पैदल गुजरने वाले भी जैसे-तैसे सहमते हुए निकलकर जा रहे थे।
करोंद में रहवासी इलाके में दुकान शिफ्ट, लोगों का विरोध
इधर, करोंद चौराहे के पास रहवासी इलाके में शराब दुकान शिफ्ट हो गई है। इस कारण रहवासी विरोध में उतर आए हैं। कई महिला-पुरुष दुकान के सामने बैठकर विरोध भी जता चुके हैं। उनका कहना है कि शराब दुकान खुलने से रहवासियों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। लगातार दो दिन से विरोध किए जाने के बाद रविवार की रात यहां बाउंसर तैनात कर दिए गए।
पहले भी हो चुके विरोध
पिछले कुछ महीनों में शहर की 90 में से 10 से ज्यादा दुकानों का विरोध रहवासियों ने किया था। इनमें से अयोध्या नगर, मिसरोद और बरखेड़ी पठानी की 3 दुकानों पर ताले डल चुके हैं। सबसे ज्यादा 50% तक घाटे में जाने वाली पटेल नगर की दुकान लोगों के विरोध के कारण खुल ही नहीं सकी है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी बरखेड़ी पठानी की शराब दुकान में पत्थर फेंककर बोतलें तोड़ दी थी।