मध्य प्रदेश: ईंधन टैंकर में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
MP: Fire breaks out in fuel tanker; 2 dead, over 20 injured
मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone News) में बुधवार सुबह एक तेल से भरा टैंकर पलटने से आग लग (Tanker Blast After Accident) गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है.
खबर में खास…
- टैंकर पलटने के बाद लगी आग
- विधायक ने की राहत राशि की मांग
- मुख्य मंत्री ने जताया दुख
- टैंकर पलटने के बाद लगी आग
जिले के बिस्तान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंजनगांव में आज सुबह एक पेट्रल डीजल से भरा टैंकर पलट गया जिसमें एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई. परहादसा तब हुआ जब टैंकर पहलटने की सूचना बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे थे तभी टैंकर में आग लग गई जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विधायक ने की राहत राशि की मांग
खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह ने कहा, “जैसे ही ईंधन टैंकर गांव के पास पलटा, आसपास के ग्रामीण वहां से ईंधन लेने के लिए मौके पर जमा हो गए। इस दौरान टैंकर फट गया”. वहीं खरगोन विधायक रवि जोशी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल करीब 15 लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है जबकि करीब 10 घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से घायलों और मृतक के परिवार को राहत राशि मुहैया कराने की मांग की.
मुख्य मंत्री ने जताया दुख
मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने घटना पर दुख जताया है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “इंदौर से खरगोन जा रहे एक खरीदार के बिस्तान थाना अंतर्गत अंजनगांव के पास पलट जाने की दुखद खबर मिली, जिसमें कई लोग घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”