मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 40 घायल

MediaIndiaLive

MP | 14 dead, 40 injured in a collision b/w a bus & trolley near Suhagi Pahari in Rewa

MP | 14 dead, 40 injured in a collision b/w a bus & trolley near Suhagi Pahari in Rewa
MP | 14 dead, 40 injured in a collision b/w a bus & trolley near Suhagi Pahari in Rewa

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भीषण हादसा हो गया. तीन वाहनों की टक्कर से यह हादसा हुआ. हादसे में 14 लोगों की मौत गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

MP | 14 dead, 40 injured in a collision b/w a bus & trolley near Suhagi Pahari in Rewa.

Of the 40 injured, 20 admitted to a hospital in Prayagraj (UP). Bus was going from Hyderabad to Gorakhpur. All people on the bus are reportedly the residents of UP: Navneet Bhasin, SP Rewa

मध्य प्रदेश के रीवा में तीन वाहनों की टक्कर से भीषण हादसा हुआ है. हादसे में 14 लोगों की मौत गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर यह हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार रात को हुआ. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय बस जबलपुर से रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी. सूचना मिलते ही सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जानकारी दी कि सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राला की टक्कर होने से हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि 40 घायलों में से 20 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने जानकारी दी कि बस हैदराबाद से चली थी और उसे गोरखपुर पहुंचना था. बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर यूपी के रहने वाले थे.

रीवा एसपी के मुताबिक, सुहागी पहाड़ी से उतरते वक्त आगे चल रहे एक ट्रक से पहले एक ट्राला टकराया और फिर बस उसी में जा भिड़ी. हादसे में जान गंवाने वाले लोग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, गोंडा और गोरखपुर से बताए जा रहे हैं. ट्रक में मजदूर सवार थे, जो कि हादसे में घायल हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के चमोली में छत पर बोल्डर गिरने से 4 लोगों की मौत, तीन घायल - तीन मकान ध्वस्त

On receiving information of a house being destroyed after a boulder fell over it in Pengarh
On receiving information of a house being destroyed after a boulder fell over it in Pengarh

You May Like

error: Content is protected !!