#हादसा | मुख्य मंत्री आदित्यनाथ की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Mother, 5 children killed after hut catches fire in Uttar Pradesh’s Kushinagar
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और पांच बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर जिलाधिकारी और एएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंनें हादसे के बारे में जानकारी ली। वहीं छह शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव में एक साथ एक ही परिवार के छह लोगों की मौत पर मातम पसर गया है।
मुख्य मंत्री ने की मआवजे की घोषणा
कुशीनगर के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर-2 में नौमी नामक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगने से परिवार के छह लोगों की जलकर मौत हो गई है। घटना के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मां के साथ जल गए उसके 5 बच्चे
उन्होंने मीडिया को बताया कि हादसा बुधवार देर हुआ। रामकोला के उर्दहा गांव में नौमी सरजू अपने परिवार के साथ रहता था। इस हादसे में मरने वालों की पहचान संगीता (38), अंकिता (10), लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और के साल के बाबू के रूप में हुई है। बता दें कि हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।