मोदी की सुरक्षा में चूक, वाराणसी रुद्राक्ष सेंटर के बाहर काफिला के सामने कूदा बेरोज़गार भाजपा कार्यकर्ता, सेना में होना चाहाता था भर्ती
Modi’s security lapse, unemployed BJP worker jumped in front of the convoy outside Varanasi Rudraksh Centre.
प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी यात्रा के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बनारस में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर एक युवक उनके काफिले के सामने कूद गया। मोदी के काफिला में यह सुरक्षा चूक उस समय हुआ जब वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे।
युवक प्रधानमंत्री की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। एसपीजी उनसे पूछताछ कर रही है।
युवक भाजपा का कार्यकर्ता
मोदी के काफिला के सामने कूदने वाला युवक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वह गाजीपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक, सेना में भर्ती की मांग को लेकर पीएम मोदी से मिलने की चाह में ऐसा किया। हालांकि, अभी कोई अधिकारिक रूप से कुछ कह नहीं रहा। युवक के पास से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी मिला है।