नोएडा फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान मॉडल वंशिका पर गिरा लोहे का खंभा, मौत

MediaIndiaLive 2

Model Vanshika Chopra dies after lighting truss falls during fashion show at Film City in Noida

Model Vanshika Chopra dies after lighting truss falls during fashion show at Film City in Noida
Model Vanshika Chopra dies after lighting truss falls during fashion show at Film City in Noida

नोएडा फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान मॉडल वंशिका पर गिरा लोहे का खंभा, मौत, एक व्यक्ति घायल

Model Vanshika Chopra dies after lighting truss falls during fashion show at Film City in Noida

नोएडा फिल्म सिटी सेक्टर 16ए के लक्ष्मी स्टूडियो में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे फैशन शो के दौरान हादसा हो गया। एक खंभा गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया।

नोएडा के कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र में फिल्म सिटी स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे फैशन शो के दौरान हादसा हो गया। लाइटिंग ट्रस्ट (लोहे का जालनुमा खंभा) गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। मृत मॉडल की पहचान कोतवाली बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 स्थित दिव्यांश फ्लोर निवासी वंशिका चोपड़ा (24) के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान आगरा में ग्वालियर रोड स्थित गोपालपुरा निवासी बॉबी राज के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, नोएडा के एक निजी स्टूडियों में फैशन शो का आयोजन किया गया था. तभी लाईटिंग ट्रस्ट (लोहे के जालनुमा खम्बा) गिरने के कारण वंशिका नाम की एक मॉडल की इसमें दबने से मौत हो गई. वंशिका चोपड़ा पुत्री पवन चोपड़ा जिनकी उम्र 24 वर्ष थी वो गौर सिटी-2 थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा की रहने वाली थीं. इसके साथ ही जो युवक इस हादसे में घायल हुआ है, उसका नाम बॉबी राज पुत्र राज कुमार है. बॉबी गोपाल पुरा ग्वालियर रोड आगरा का रहने वाला है.

पुलिस कर रही है कार्रवाई

घटना के बाद दोनों घायलों को आनन-फानन में कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वंशिका को मृत घोषित कर दिया. मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. वहीं घायल युवक का इलाज कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा है. इस घटना के बाद से लगातार पुलिस आयोजकों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस की टीम शो ऑर्गेनाइजर और लाईटिंग ट्रस्ट लगाने वाले से पूछताछ कर रही है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

2 thoughts on “नोएडा फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान मॉडल वंशिका पर गिरा लोहे का खंभा, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मणिपुर हिंसा: 50 हजार से ज्यादा विस्थापित आवश्यक वस्तुओं के आभाव में राहत शिविरों में रहने को मजबूर

Manipur violence: Over 50,000 displaced people forced to take shelter in camps, acute shortage of essentials
Manipur violence: Over 50,000 displaced people forced to take shelter in camps, acute shortage of essentials
error: Content is protected !!