‘मिर्जापुर’ फेम शाहनवाज का समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन

MediaIndiaLive

Mirzapur actor Shahnawaz Pradhan dies of heart attack at awards event: ‘Shortly after receiving the award…’

Mirzapur actor Shahnawaz Pradhan dies of heart attack at awards event: 'Shortly after receiving the award...'
Mirzapur actor Shahnawaz Pradhan dies of heart attack

शाहनवाज प्रधान के निधन से टीवी और फिल्म जगत सदमे में हैं। तमाम बड़े सितारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Mirzapur actor Shahnawaz Pradhan dies of heart attack at awards event: ‘Shortly after receiving the award…’

टीवी और फिल्म जगत को बड़ा धक्का लगा है। मिर्जापुर फेम मशहूर अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई में एक समारोह के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्ताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।

बताया जा रहा है कि जिस समय शाहनवाज प्रधान को लीलावती अस्पताल लेकर लोग पहुंचे थे, उस समय टीवी अभिनेत्री सुरभि तिवारी भी अस्पताल में मौजूद थीं। सुरभि अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचीं थीं। सुरभि ने शाहनवाज को स्ट्रेचर पर लाते हुए देखा। सुरभि ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर को यह कहते सुना कि शाहनवाज की नब्ज नहीं ढूंढ पा रहे हैं और उनका दिल बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है।

शाहनवाज प्रधान के निधन से टीवी और फिल्म जगत सदमे में है। तमाम बड़े सितारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फिल्म मिर्जापुर में उनके सह-अभिनेता रहे राजेश तैलंग ने ट्वीट कर शाहनवाज प्रदान के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “शाहनवाज भाई आखिरी सलाम! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजारा आपके साथ। यकीन नहीं हो रहा है।”

अभिनेता यशपाल शर्मा ने शाहनवाज प्रधान की तस्वीर शेयर करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “आज मुंबई में यह प्रोग्राम अटेंड किया, बड़ा अच्छा चल रहा था सब, Ridz Dime Darrell जी का और सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे, लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज को अटैक आया। सारा प्रोग्राम रुक गया सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर कोकिला बेन हॉस्पिटल जो सबसे नजदीक था ले जाया गया लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका वो चले गए। यह है हमारी जिंदगी का कड़वा सत्य। इंसान किन घमंडों में जीता है और जीवन क्या है। ख़ैर प्रोग्राम ठीक से खत्म हुआ पर एक जीवन चला गया। इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आंखों के सामने एक जीवन ख़त्म हो गया। कुछ ख़ाली-ख़ाली सा लग रहा है। सलाम इतने लोग एक जगह मिले पर एक इंसान चला गया ये दुःख जिंदगी भर सालता रहेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत दे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

Doors of the Kedarnath Temple to be open on April 25: Ajendra Ajay, Chairman, Kedarnath Temple Committee
Doors of the Kedarnath Temple to be open on April 25: Ajendra Ajay, Chairman, Kedarnath Temple Committee

You May Like

error: Content is protected !!