इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगने की सूचना मिली है।
Massive fire breaks out in Delhi-Darbhanga Clone Special train in Etawah
इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के तीन कोच में आग लगी थी। फिलहाल, हालात पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगी थी। ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी थी। जिसके बाद रात 8:18 बजे ट्रेन को बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। फिलहाल, कानपुर में तीन कोच को जोड़ा जाएगा। हादसे में 200 से 250 लोग प्रभावित हुए हैं।
इटावा ट्रेन हादसे पर एसएसपी का बयान
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन की 3 बोगियों में आग लगी थी। मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं है। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे डीएम
इटावा के सराय भोपत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग में घायलों से मिलने के लिए इटावा के डीएम अवनीश राय जिला अस्पताल पहुंचे।
घटना के बाद की तुरंत जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच में आग लगी। आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई। इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। आग की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छठ पर घर जाने वालों की थी भीड़
मिली जानकारी के मुताबिक, छठ पूजा के चलते कोचों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। आग लगने की वजह से सैकड़ों यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। शताब्दी एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रसे समेत कई ट्रेनें लूप पर खड़ी हुई हैं।
स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रुकवाया
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एस एक कोच से धुआं उठने लगा। जिसे देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रुकवा दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। कोई चोट या हताहत नहीं है।
ट्रेन हादसे में घायलों की संख्या आठ
- 1. दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा।
- 2. रौनक राज 12 वर्ष पुत्र दयानंदमंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा
- 3. मनोज चोपाल 37 पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा।
- 4. हरेंद्र यादव 26 पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा।
- 5. टिल्लू मुखिया 18 पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा।
- 6. कंचन देवी पत्नी दयानंद 40 वर्ष
- 7. सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल 65वर्ष दयानंद की मां हैं।
- 8. आकृति पुत्री दयानन्द।
एक कोच जलकर खाक
वहीं दूसरी तरफ पीटीआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में इटावा के पास बुधवार शाम नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। चार लोगों को मामूली चोटें आईं। इटावा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वे जले हुए नहीं हैं। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। दिल्ली से दरभंगा (बिहार) जा रही एक यात्री ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस और डॉक्टरों की एक टीम मौके पर मौजूद है। हालांकि, उत्तर मध्य रेलवे ने कहा कि आग में एक कोच जलकर खाक हो गया। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि इटावा के पास सराय भोपत जंक्शन पर गार्ड ने नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस के कोच संख्या एस एक से धुआं निकलते देखा। उन्होंने कहा कि ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित हैं और अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।




