सुलगता मणिपुर: भीड़ का IRB कैंप पर हमला, हथियार लूटने की कोशिश, एक की मौत, कई घायल

MediaIndiaLive

Manipur Violence | Security Forces Open Fire After Mob Tries To Loot Arms; One Killed, Several Injured

Manipur Violence | Security Forces Open Fire After Mob Tries To Loot Arms; One Killed, Several Injured
Manipur Violence | Security Forces Open Fire After Mob Tries To Loot Arms; One Killed, Several Injured

फायरिंग में असम राइफल्स के एक जवान के पैर में भी गोली लगी है। भीड़ ने सेना के वाहन को आग के हवाले कर दिया। 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

Manipur Violence | Security Forces Open Fire After Mob Tries To Loot Arms; One Killed, Several Injured

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रह है। ताजा हिंसा थौबल जिले में हुई है। भीड़ ने इंडियन रिजर्व फोर्स के एक कैंप से हथियार और गोला-बारूद लूटने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा बलों ने भीड़ को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की। इस दौरान एक 27 साल के युवक की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ ने हथियार और गोला-बारूद लूटने के लिए खंगाबोक इलाके में तीसरी आईआरबी बटालियन के शिविर पर हमले की कोशिश। सुरक्षा बलों ने भीड़ को काबू करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। इस दौरान सशस्त्र भीड़ ने गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक युवक को गोली लगी। मारे गए युवक का नाम रोनाल्डो बताया गया है, जिसे गोली लगने के बाद थौबल जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसकी हालत गंभीर होने की वजह से इंफाल के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

वहीं, फायरिंग में असम राइफल्स के एक जवान के पैर में भी गोली लगी है। भीड़ ने सेना के वाहन को आग के हवाले कर दिया। 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सेना के अधिकारी के मुताबिक, 4 जुलाई को मणिपुर के थौबल जिले के खंगाबोक में इंडिया रिजर्व बटालियन से हथियार लूटने के प्रयास को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। भीड़ ने अतिरिक्त बलों की आवाजाही को रोकने के लिए नाकेबंदी कर दी थी। लेकिन, असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स की अतिरिक्त टुकड़ियों ने हालात को काबू में कर लिया।

अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद राज्य में पहली बार हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस दौरान सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। वहीं, हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में खाई में कार गिरने से 4 की मौत, 8 घायल

J&K | Four died and five sustained injuries after a car met with an accident
J&K | Four died and five sustained injuries after a car met with an accident
error: Content is protected !!