मणिपुर हिंसा: दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Manipur violence | Government issues ‘shoot-at-sight’ order

Manipur violence | Government issues ‘shoot-at-sight’ order; 55 Army columns deployed, RAF flown in
Manipur violence | Government issues ‘shoot-at-sight’ order

सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। चार हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

Manipur violence | Government issues ‘shoot-at-sight’ order; 55 Army columns deployed, RAF flown in

मणिपुर में हिसा को लेकर सरकार सख्त हो गई है। शुक्रवार को प्रशासन ने दंगाइयों पर नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। राज्य के सभी सभी जिलाधिकारियों, उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों और कार्यकारी मजिस्ट्रेटों, विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेटों को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए। जिसके प्रशासन ने दंगा प्रभावित इलाकों में निगरानी कड़ी कर दी है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल और आरएफ के जवानों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें… हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर, 8 जिलों में कर्फ्यू, 5 दिन के लिए इंटरनेट ठपCurfew in Manipur districts after violence, 5-day ban on mobile internet

मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) पर काबू पाने के लिए सरकार ने अब राज्य में ‘शूट एट साइट’ यानी दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन सरकार ने इसके लिए शर्ते लगाई हैं। ये आदेश तभी लागू होगा जहां दंगाइयों पर नियंत्रण के लिए चेतावनी, समझाइश के बाद बल प्रयोग से भी स्थिति नियंत्रण में ना आई हो।

राज्य में मैतेई समुदाय को एसटी कैटेगरी में शामिल करने के खिलाफ एक आदिवासी स्टूडेंट यूनियन ने मार्च किया था। जिसमें भड़की हिंसा ने उग्र रूप ले लिया है। मणिपुर के कई जिलों में हिंसा के पर नियंत्रण के लिए कर्फ्यू लगा दिया गा था। पूरे राज्य में पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा स्थगित है।

राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है। हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए राज्य के कई जिलों में सेना और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है। हिंसाग्रस्त इलाकों में सेना के फ्लैग मार्च के अलावा हैलिकॉप्टर के जरिए भी निगरानी की जा रही है।

सेना और असम राइफल्स ने संयुक्त रूप से राज्य के हिंसा प्रभावित जिलों चुराचंदपुर के खुगा, टाम्पा, खोमौजनब्बा के क्षेत्र, इंफाल के मंत्रीपुखरी, लाम्फेल कोइरंगी क्षेत्र, काकचिंग जिलों के सुगनू में फ्लैग मार्च के अलावा हवाई सर्वेक्षण भी किया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

2 thoughts on “मणिपुर हिंसा: दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

  1. GiriЕџ etmЙ™k ГјГ§Гјn istifadЙ™Г§i adД±nД±zД± vЙ™ ЕџifrЙ™nizi daxil edЙ™rЙ™k hesabД±nД±za daxil olmalД±sД±nД±z. Pin-Up kazino, tЙ™hlГјkЙ™siz bir oyun mГјhiti tЙ™min edir vЙ™ oyunГ§ularД±n ЕџЙ™xsi vЙ™ maliyyЙ™ mЙ™lumatlarД±nД± qoruyur.

    lingnankn.edu.hk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भयावह | तिहाड़ जेल में कैसे हुई टिल्लू की हत्या, वीडियो वायरल

Distressing video of Tillu murder in Tihar jail, stabbed 100 times
Days after gangster Tillu Tajpuriya's killing inside Tihar Jail, DG (Prisons) Sanjay Beniwal transfers 99 prison officials

You May Like

error: Content is protected !!