IndiGo | जाना था जापान पहुँच गए चीन… यात्री को जाना था पटना इंडिगो ने पहुंचा दिया उदयपुर

MediaIndiaLive

Man, bound for Patna onboard IndiGo flight, lands in Udaipur; DGCA orders probe

Doha bound IndiGo flight diverted to Pakistan
Doha bound IndiGo flight diverted to Pakistan

पिछले 20 दिनों में इंडिगो के विमान में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 13 जनवरी को एक यात्री जिसे इंदौर जाना था, उसे गलत फ्लाइट से नागपुर एयरपोर्ट ले जाया गया था।

Man, bound for Patna onboard IndiGo flight, lands in Udaipur; DGCA orders probe

दिल्ली से पटना जाने वाले एक यात्री को इंडिगो एयरलाइन्स के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। यात्री जिनका नाम अफसर हुसैन बताया जा रहा है, उन्हें नई दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पटना जाना था, बजाय इसके उन्हें उदयपुर जाने वाली इंडिगो की दूसरी फ्लाइट में बोर्ड करा दिया गया। अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। ये घटना 30 जनवरी की बताई जा रही है।

क्या था पूरा मामला

दरअसल, 30 जनवरी को एक यात्री जिनका नाम अफसर हुसैन बताया जा रहा है, उन्हें नई दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पटना जाना था, बजाय इसके वे उदयपुर जाने वाली इंडिगो की दूसरी फ्लाइट में सवार हो गए। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अफसर हुसैन ने इंडिगो की उड़ान 6ई-214 के जरिए पटना के लिए टिकट बुक किया था। वे निर्धारित उड़ान में सवार होने के लिए 30 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे भी थे, लेकिन वह गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई-319 में सवार हो गए। उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब वे उदयपुर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने उदयपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों से इसकी शिकायत की, जिन्होंने इंडिगो को मामले से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को समझते हुए इंडिगो के कर्मियों ने उन्हें एक दूसरी फ्लाइट से उसी दिन पहले नई दिल्ली भेजा और फिर वहां से 31 जनवरी को एक अन्य फ्लाइट से पटना भेजा गया।

एयरलाइन ने जारी किया था बयान

एयरलाइन ने इस मामले में शुक्रवार को एक बयान जारी किया है। बयान में कंपनी ने कहा है कि हम 6E319 दिल्ली-उदयपुर उड़ान में एक यात्री के साथ हुई घटना से अवगत हैं। हम इस मामले में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

डीजीसीए ने अब मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं। विमानन नियामक के अधिकारी ने बताया कि हम इस मामले में रिपोर्ट मांग रहे हैं और एयरलाइन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में डीजीसीए यह पता लगाएगा कि यात्री के बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन क्यों नहीं किया गया। यह हैरान करने वाला है कि बोर्डिंग से पहले बोर्डिंग पास को नियमानुसार दो बिंदुओं पर जांचा जाता है, बावजूद इसके यात्री गलत उड़ान में कैसे चढ़ गया।

गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों में इंडिगो के विमान में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 13 जनवरी को एक यात्री जिसे इंदौर जाना था, उसे गलत फ्लाइट से नागपुर एयरपोर्ट ले जाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जजों के तबादले में देरी पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने चेताया - 'कठोर कदम उठाने पर मदबूर न करें'

Delay in transfer of HC judges: ‘May result in administrative, judicial actions which may not be palatable’, SC warns Modi governmen
Delay in transfer of HC judges: ‘May result in administrative, judicial actions which may not be palatable’, SC warns Modi governmen

You May Like

error: Content is protected !!