महेश बाबू के बयान पर बोली धाकड़ गर्ल, कहा- वाकई उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा बॉलीवुड

देहरादून: तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के बयान पर विवाद छिड गया हैं| एक प्रेस वार्ता के दोरान महेश ने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता| जिसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुकेश भट्ट सुनील शेट्टी निर्देशक राम गोपाल वर्मा से लेकर अक्षय कुमार तक अपना रिएक्शन दे चुके हैं। महेश के इस बयान पर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा को लेकर तगड़ी बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने अपनी राय देते हुए कहा बॉलीवुड वाकई में उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा।

कंगना ने कहा, ‘हां वह सही हैं, बॉलीवुड महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता है। मुझे पता है कि बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर्स ने उन्हें कई फिल्मों के ऑफर दिए हैं और उनकी जनरेशन ने अकेले ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को भारत का नंबर 1 इंडस्ट्री बना डाला है। बॉलीवुड वाकई में उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा।’

कंगना ने आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से हर एक छोटी-छोटी बात पर हमें कंट्रोवर्सी नहीं करनी चाहिए। अगर उन्होंने ये बात कह भी दी तो मेरे हिसाब से इसका सेंस कुछ और ही होगा। ऐसे तो हम भी कह सकते हैं कि हॉलीवुड हमें अफोर्ड नहीं कर सकता है। या जो भी कोई ऐसा कुछ कहें। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस इंडस्ट्री ने उन्हें बनाया है वह उसका सम्मान करते हैं। आज वह जिस भी मुकाम पर हैं, उसकी वजह यही है।’

One thought on “महेश बाबू के बयान पर बोली धाकड़ गर्ल, कहा- वाकई उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगा बॉलीवुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गर्मी बढ़ने से पेयजल की आपूर्ति पर मंडराया संकट

देहरादून : प्रदेशभर में बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति में कमी होने से आम जनजीवन प्रभावित है I गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की आपूर्ति लड़खड़ाने लगी है। प्रदेश की 808 मोहल्लों और बस्तियों में गर्मियों में पानी का संकट पैदा हो गया है। पेयजल विभाग ने पेयजल […]
error: Content is protected !!