टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 20 साल की उम्र में मेकअप रूम में किया सुसाइड

MediaIndiaLive

Maharashtra | TV actress Tunisha Sharma committed suicide by hanging herself on the set of a TV serial. She was taken to a hospital where

Maharashtra | TV actress Tunisha Sharma committed suicide
Maharashtra | TV actress Tunisha Sharma committed suicide

20 वर्षीय अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत ऐतिहासिक शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी।

Maharashtra | TV actress Tunisha Sharma committed suicide by hanging herself on the set of a TV serial. She was taken to a hospital where she was declared brought dead: Waliv Police

टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (TV Actress Tunisha Sharma) ने टीवी सीरियल के एक शो के सेट पर आत्महत्या कर ली। तुनिशा ने अली बाबा दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba Dastaan-e-Kabul) में शहजादी मरियम की भूमिका निभाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री ने 20 साल की उम्र में शनिवार (24 दिसंबर) को अपने टीवी शो के सेट पर सुसाइड कर लिया। उनका शव मेकअप रूम में पंखे से लटका मिला।

मेकअप रूम में की आत्महत्या:

बता दें कि तुनिशा शर्मा ने छोटी सी ही उम्र में एक्टिंग के करियर में अपनी पहचान बना ली थी। उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल और फिल्म में काम किया था। उनके अचानक सुसाइड करने की खबर से उनके फैंस को गहरा झटका लगा है। गौरतलब है कि शो के सेट पर मेकअप रूम में तुनिशा ने खुद की जिंदगी खत्म कर ली। वहीं तुनिशा शर्मा के निधन पर उनके फैंस अभिनेत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कमेंट के जरिए शोक व्यक्त कर रहे हैं।

अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा, एक्ट्रेस ने खुद को मेकअप रूम में पंखे से लटका लिया था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

तुनिशा शर्मा, एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि उनके सुसाइड करने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ-विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस की फिल्मों में भी तुनिशा शर्मा नजर आ चुकी थीं। इतनी छोटी सी ही उम्र में उनका इस दुनिया से चले जाना, बॉलीवुड जगत के लिए सदमे जैसा है।

फिल्मों में भी दिखी थीं तुनिशा शर्मा

टीवी शो के अलावा तुनिशा शर्मा ने फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और दबंग 3 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। तुनिशा ने जहां फितूर और बार-बार देखो में युवा कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 में भी कैमियो रोल अदा किया था।

इन टीवी शो में तुनिशा शर्मा ने किया था काम:

तुनिशा ने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पुंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो में भी काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दक्षिण अफ्रीका: बोक्सबर्ग में गैस विस्फोट में 10 की मौत, 50 घायल

South Africa | 10 dead, 50 injured in gas explosion in Boksburg
South Africa | 10 dead, 50 injured in gas explosion in Boksburg

You May Like

error: Content is protected !!