#हादसा | महाराष्ट्र के रायगढ़ जिलें में बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है। वहीं 25 लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं।
Maharashtra | Rescue operation underway in Raigad’s Khopoli area where 12 people died after a bus fell into a ditch
मुंबई-पुणे हाईवे पर शनिवार को एक निजी बस के खाई में पलटने से कम से 12 यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 25 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तड़के चार बजे के करीब बोरघाट के पास हुआ जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। खबरों के अनुसार, बस कम से कम 50 मीटर नीचे एक नाले में जा गिरी।
हालांकि जब हादसा हुआ उस समय हाइवे पर आवाजाही काफी कम थी, लेकिन कुछ लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने रायगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय ट्रैकरों को इसकी सूचना दी जो मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया। पर्वतारोही रस्सी के सहारे नीचे उतरे। बस ड्राइवर समेत करीब 40-45 लोग बस में सवार थे।
जिला प्रशासन के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए खोपाली सिविल अस्पताल और जकोटिया हॉस्पिटल तथा नवी मुंबई के निजी एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। रायगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों में ज्यादातर बाजी प्रभु म्यूजिक ग्रुप, गोरेगांव के सदस्य थे। वे पुणे में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया, उन्होंने रायगढ़ के कलेक्टर और एसपी और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम से भी बात की.। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया, साथ ही कहा कि घायलों का सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज कराया जाएगा।





Azerbaycanda pinup musterilerine rahat ve tehlukesiz bir oyun muhitini temin edir. musterilerin sexsi melumatlari ve maliyye detallari guvenilirlikle qorunur.
[url=http://magmadevelopment.com/pinup-live-yeni-unvan-saytna-daxil-olun]magmadevelopment.com[/url]