आग दो एकड़ में फैले अशोक मंडप डेकोरेटर्स (Ashok Mandap Decorators) के गोदाम में लगी थी। आग के विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन ने गोदामों के आसपास के कुछ निवासियों को हटाया है।
Maharashtra | Massive fire erupts in godown in Pune, dousing operation is underway
महाराष्ट्र के पुणे जिले के गंगाधाम इलाके में रविवार को कई गोदामों में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। वहीं आसपास के घरों में रह रहे लोगों को वहां से हटाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, पुणे में आई माता मंदिर के पास गंगाधाम रोड पर स्थित गोदामों में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। पंडाल और सजावट फर्म के गोदाम से शुरू हुई आग तेजी से आस-पास के गोदामों में भी फैल गई। इससे पहले कि दमकलकर्मी इस पर काबू पाते, 20 से ज्यादा गोदाम जलकर खाक हो गए।
पुणे फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 22 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग में विभिन्न सामग्रियों के करीब 20 से 25 गोदाम जलकर खाक हो गए। आग के विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन ने गोदामों के आसपास के कुछ निवासियों को हटाकर सुरक्षित जगह भेजा है।
25 गोदाम जलकर खाक, करोड़ों के नुकसान की आशंका
बताया जा रहा है कि आग दो एकड़ में फैले अशोक मंडप डेकोरेटर्स (Ashok Mandap Decorators) के गोदाम में लगी थी। जिसके करीब कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट, निर्माण सामग्री, ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स और विभिन्न हार्डवेयर की कंपनियों से संबंधित 20 से अधिक गोदाम हैं। जिस वजह से आग फैलती गई और पूरे क्षेत्र में जलती हुई लकड़ी, कपड़े और प्लास्टिक का धुआ भर गया।
मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा, “यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी आग है।” उन्होंने आगे कहा, यह आग पिछले महीने 25 मई को भवानी पेठ (Bhavani Peth) में लकड़ी मार्केट में लगी आग से भी बड़ी है। जिसमें 10 दुकानें और गोदाम और पांच छोटे घर जलकर खाक हो गए थे। तब लगभग 35 फायर टेंडर और 150 दमकलकर्मियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। फ़िलहाल गंगाधाम के गोदामों में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है।




