
नासिक में बारिश के कारण गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात
Maharashtra | Flood-like situation in Nashik after Godavari river overflows following rainfall in the area
महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश के चलते गोदावरी नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रशासन और स्थानीय पुलिस अलर्ट पर हैं. नासिक के सहायक पुलिस निरीक्षक सतीश शिरसाट ने बताया, लगातार बारिश के कारण गोदावरी नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. सुरक्षा को देखते हुए आसपास की दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है.
पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है ताकि कोई अनहोनी न हो. स्थानीय लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को भी सतर्क रहने को कहा है. जानकारों के मुताबिक, बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो हालात और बिगड़ सकते हैं. गोदावरी का पानी कई इलाकों में घुस चुका है जिससे यातायात और जनजीवन पर असर पड़ रहा है.