#हादसा | खटीक समाज के बलेहरी के रहने वाले ये लोग बेटी की शादी करने जतारा (टीकमगढ़) मिनी ट्रक से जा रहे थे। बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया। जिससे ट्रक नदी में चला गया।
Madhya Pradesh | Happiness turned into mourning, Truck full of villagers going to wedding fell into river, 5 died
मध्य प्रदेश के दतिया में बेटी की शादी करने ग्वालियर के बिल्हेटी गांव से टीकमगढ़ जिले के जतारा जा रहे ग्रामीणों से भरा एक ट्रक दतिया के पास नदी में गिर गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक खटीक समाज के बलेहरी के रहने वाले ये लोग बेटी की शादी करने जतारा (टीकमगढ़) मिनी ट्रक से जा रहे थे। बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया। जिससे ट्रक नदी में चला गया।
पुलिस ने तुरंत मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिए। साथ ही घायलों को तुरंत दतिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज चल रहा है। हादसे की खबर जैसे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंची तो उन्होंने अफसरों से बात की और बचाव कार्य तेज करने व पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।