मध्य प्रदेश: अपनी ही सरकार में भाजपा विधायक परेशान, दी आत्मदाह की चेतावनी

admin

Madhya Pradesh | BJP MLA upset in his own government, warns of self-immolation

Madhya Pradesh | BJP MLA upset in his own government, warns of self-immolation
BJP MLA Mohan Sharma

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक मोहन शर्मा ने आत्मदाह की धमकी दी है। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

Madhya Pradesh | BJP MLA upset in his own government, warns of self-immolation

चुनावी मौसम में देशभर में केंद्र की मोदी सरकार 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने को लेकर जनता से बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं, लेकिन आलम यह है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद बिजली बिल को लेकर उसी के विधायक आंदोलन और आत्मदाह की धमकी देने के लिए मजबूर हो गए हैं।

https://youtu.be/iDEREFkqlBg

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक मोहन शर्मा ने आत्मदाह की धमकी दी है। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि विद्युत मंडल के अधिकारी-कर्मचारी बिजली बिल जमा नहीं करने पर हमारे इलाके के गांवों में जाते हैं, किसानों के घरों के गेट खोलकर उनकी मोटर साइकिल निकाल कर ले जाते है।

बीजेपी विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी बारवा खुलम गांव से तो एक गरीब मजदूर, लोहा पीटने वाले की बाइक उठा ले गए। धमकी भरे लहजे में बीजेपी विधायक ने कहा कि कानून हाथ में लूंगा तो 353 लग जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं कानून हाथ में लेना नहीं चाहता, अगर अधिकारियों से झगड़ा किया तो 353 लग जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मेरे पास एक ही हथियार है, आमरण अनशन पर आत्मदाह करने को मजबूर हो जाऊंगा। मैं 5 तारीख को बिजली विभाग के डीई कार्यालय के बाहर धरने पर बैठूंगा।

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि मैं आपसे पहले भी कह चुका हूं कि अब मेरा अंतिम फैसला हो चुका है, क्योंकि मैं बहुत दुखी हूं। मेरी जिंदगी से मुझे मोह भी नहीं है। मेरी उम्र पूरी हो चुकी है, मुझे मौत मंजूर है, लेकिन जनता पर विद्युत मंडल का अत्याचार मंजूर नहीं।

बीजेपी विधायक मोहन शर्मा राजगढ़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में नवीन औद्योगिक इकाई मेसेस ज्योलो पैक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के भूमिपूजन कार्यक्रम में यह बातें कह रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में राजगढ़ के डीएम हर्ष शर्मा, एसपी धर्मराज मीणा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान: पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो पति ने 3 महीने के बेटे को छत से नीचे फेंका, मौत

Rajasthan | Wife denied money for alcohol, 3 month old son was thrown from the roof by father, death
Rajasthan | Wife denied money for alcohol, 3 month old son was thrown from the roof by father, death

You May Like

error: Content is protected !!