मप्र: कूनो नेशनल पार्क में 3 चीतों के गले में घाव, अब तक 8 चीतों की मौत

MediaIndiaLive

Madhya Pradesh | 3 cheetahs have throat wounds in Kuno National Park, 8 cheetahs have died so far

Madhya Pradesh | 3 cheetahs have throat wounds in Kuno National Park, 8 cheetahs have died so far
Madhya Pradesh | 3 cheetahs have throat wounds in Kuno National Park, 8 cheetahs have died so far

कूनो नेशनल पार्क में मौजूद चीतों में से तीन ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में घाव पाए गए हैं। इन घाव के चलते संक्रमण की भी आशंका है। यह संक्रमण गर्दन में पाए गए हैं, जहां आईडी कॉलर लगा हुआ है।

Madhya Pradesh | 3 cheetahs have throat wounds in Kuno National Park, 8 cheetahs have died so far

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क के तीन चीतों के गले में घाव के चलते संक्रमण की आशंका सताने लगी है। चीतों के उपचार में चिकित्सकों का दल लगा हुआ है। वहीं अफ्रीकी विशेषज्ञ भी कूनो पहुंचने वाले हैं।

वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में मौजूद चीतों में से तीन ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में घाव पाए गए हैं। इन घाव के चलते संक्रमण की भी आशंका है। यह संक्रमण गर्दन में पाए गए हैं, जहां आईडी कॉलर लगा हुआ है।

कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सकों की टीम लगातार चीतों की जांच कर रही है, साथ ही दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञ भी कूनो पहुंचने वाले हैं। उनके द्वारा सभी चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के बाद ही सारी स्थिति सामने आएगी। वर्तमान में जंगल में सक्रिय 10 चीतों की जांच पर जोर है।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत हुई थी और इनके शरीर में चोटों के निशान पाए गए थे। यहां अब तक आठ चीतों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में नेशनल पार्क में 15 वयस्क और एक शावक है। यहां अफ्रीका से लाए गए कुल 20 चीतों को छोड़ा गया था। वहीं एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था। इस तरह सीटों की संख्या बढ़कर 24 हो गई थी। मगर आठ की मौत ने इस संख्या को घटाकर 16 कर दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यौन शोषण कांड: भाजपा सांसद बृजभूषण को मिली अंतरिम जमानत

Outgoing WFI chief and BJP MP Brij Bhushan granted interim bail in sexual harassment case
Brij Bhushan now said – the crime committed abroad cannot be heard in India

You May Like

error: Content is protected !!