बड़ा रेल #हादसा टला तेज़ रफ्तार से चल रही लोहित एक्सप्रेस दो भागों में बंटी
Lohit Express running at a speed of 110 km divided into two parts, passengers started shouting
एनजेपी-कटिहार रेलखंड के दलाकोला और सूरज कमल स्टेशन के बीच लोहित एक्सप्रेस ट्रेन का कपलिंग खुलने से ट्रेन दो भागों में बंट गयी। उसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। रेलवे के अधिकारी के अनुसार इस घटना से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
बी 1 और बी 2 के बीच का कपलिंग खुलने के साथ-साथ हाउज पाइप भी खुल गई थी। इससे ट्रेन का ब्रेक ऑटोमेटिक काम करने लगा। अलग हुआ हिस्सा करीब 300 मीटर तक चलती रही। बोगी रुकने के बाद यात्रियों को जान में जान आई।
ट्रेन के दो पार्ट में बंटने की सूचना के बाद आसपास के इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हालांकि चालक और गार्ड की सूझबुझ से ट्रेन का कपलिंग को फिर से जोड़ दिया गया। करीब एक घंटा बाद 4.53 बजे ट्रेन को घटनास्थल से रवाना किया गया। कटिहार के डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी ने बताया कि कपलिंग खुलने की घटना को लेकर जांच का आदेश दिया गया है। वरीय संरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी है। इस घटना को लेकर जो भी दोषी होंगे उसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
110 किमी की रफ्तार से चल रही थी ट्रेन
घटना के बारे में बताया जाता कि लोहित एक्सप्रेस अपने नियत से करीब 16 घंटे विलंब से चल रही थी। ट्रेन किशनगंज स्टेशन पर करीब 3.26 मिनट में पहुंची। यहां पांच मिनट तक रुकने के बाद खुलते ही करीब 110 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ने लगी। जैसे ही दालकोला स्टेशन को पार कर सूरज कमल स्टेशन की ओर आ रही थी कि 3.50 बजे के करीब कपलिंग के साथ हाउज पाइप भी खुल गयी। जब तक ट्रेन रुकी तब तक ट्रेन का दोनों हिस्सा दो भाग में बंट कर एक दूसरे से करीब 200 से 300 मीटर की दूरी पर पहुंच चुकी थी।
झटका का एहसास होते ही यात्री चिल्लाने लगे
कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को झटका का एहसास हुआ। झटका लगते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। कोच संख्या बी 1 और बी 2 के यात्रियों की जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इससे यात्रियों के बीच काफी डर समा गया। हालांकि करीब 1 मिनट के अंदर ही ट्रेन रुक गई। दोनों कोच के यात्री बाहर निकले तो देखा कि दोनों ट्रेन दो भाग में बंट चुकी थी।