तालाब खोद रही 60 वर्षीय दासी की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चार मजदूरों किरण, सीता, कन्हैया और कमला को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
Lightning havoc in Uttar Pradesh’s Jaunpur. One laborer killed, 12 injured
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है। जौनपुर के पोरई कला गांव में शनिवार रात बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। शाहगंज के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। इससे मजदूर छिपने के लिए भागने लगे। इसी दौरान 13 मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
तालाब खोद रही 60 वर्षीय दासी की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चार मजदूरों किरण, सीता, कन्हैया और कमला को जिला अस्पताल भेज दिया गया।