गाजियाबाद: PAC कैंपस के पास दिखा तेंदुआ, अधिकारियों में दहशत, कमांडेंट ने DFO से कहा- तेंदुआ पकड़वाएं

admin

Leopard seen near PAC campus in Ghaziabad, panic among officers and employees

Leopard seen near PAC campus in Ghaziabad, panic among officers and employees
Leopard seen near PAC campus in Ghaziabad, panic among officers and employees

कमांडेंट ने वन विभाग के प्रभागीय निदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर तेंदुए को पकड़वाएं।

Leopard seen near PAC campus in Ghaziabad, panic among officers and employees

गाजियाबाद में PAC 47वीं बटालियन के पास तेंदुआ देखा गया है। जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों में दहशत का माहौल है। बटालियन के कमांडेंट ने वन विभाग के अधिकारियों को लेटर लिखकर तेंदुआ पकड़ने के लिए कहा है। डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर को यह पत्र पीएसी के सेनानायक ने लिखा है। मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के गोविंदपुरम में 47वी वाहिनी पीएससी स्थापित है। यहां पर पीएसी के जवान और उनके परिवारजन रहते हैं। इस कैंपस की सिक्योरिटी के लिए पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है।

अपने भेजे गए पत्र में 47वीं वाहिनी पीएससी टास्क फोर्स के सेनानायक ने डीएफओ को लिखा है कि 6 सितंबर सुबह करीब 4 बजे के आसपास ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स ने तेंदुओं को देखा है जिससे अधिकारी कर्मचारी और उनके परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है। उन्होंने डीएफओ से अनुरोध किया है कि सबकी सुरक्षा को देखते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं।

तेंदुआ को देखे जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई बार तेंदुए को देखा जा चुका है। उसको पकड़ने की कवायद भी दोनों ही जिलों के डीएफओ के द्वारा की जा चुकी है। लेकिन बहुत ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी थी। अभी कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के खेतों में कुछ नन्हे शावकों का वीडियो सामने आया था जिनको कुछ लोग फिशिंग कैट और कुछ तेंदुए के बच्चे बता रहे थे।

इसके मुताबिक अगर यह बच्चे तेंदुए के हैं तो नर और मादा तेंदुए का आसपास होना लाजमी है। फिलहाल पत्र लिखे जाने के बाद से उम्मीद की जा रही है कि इस बार गाजियाबाद के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर की तरफ से जो कार्रवाई की जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शी जिनपिंग जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल न होकर भारत और अमेरिका को कर रहे अपमानित: अमेरिकी मीडिया

Xi Jinping insulting US and India by not attending G20 summit: US media
Xi Jinping insulting US and India by not attending G20 summit: US media

You May Like

error: Content is protected !!