शिव संग्राम पार्टी के नेता विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

MediaIndiaLive

देहरादून: महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व सदस्य व शिव संग्राम पार्टी के नेता विनायक मेटे की रविवार सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना पड़ोसी रायगढ़ जिले के रसायनी थाना क्षेत्र के मदप सुरंग के पास सुबह करीब सवा पांच बजे हुई।

अधिकारियों ने बताया कि मेटे पुणे से मुंबई जा रहे थे। उनकी कार में एक अन्य व्यक्ति और उनका ड्राइवर था। मडप सुरंग के पास जब उनकी कार पहुंची तो सामने से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी और इस हादसे में सभी को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद सभी को नवी मुंबई के कामोठे के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां मेटे को मृत घोषित कर दिया गया।

बता दें, मेटे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण के कट्टर समर्थक थे। वह एक बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी एटीएस ने आतंकवादी संगठन से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम को किया गिरफ्तार

देहरादून: यूपी एटीएस की टिम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी हैं। उन्होंने आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने बातया कि वह आतंकी मुहम्मद नदीम से जुड़ा हुआ था और उसने ही सोशल मीडिया […]

You May Like

error: Content is protected !!