इतने बड़े स्तर पर छंटनी का ये फैसला Meta के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है. सितंबर 2022 में कंपनी ने बताया था कि मेटा में करीब 87,000 कर्मचारी काम करते हैं. – इतने बड़े स्तर पर छंटनी का ये फैसला Meta के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है
Layoffs At Facebook Parent Co. Meta. What We Know
अभी ट्विटर पर हुई छंटनी का मामला थमा भी नहीं था कि अब एक और सोशल मीडिया कंपनी मेटा में कर्मचारियों को निकाले जाने की सुगबुगाहट ने जोर पकड़ लिया है. वॉल स्ट्रीट में छपी एक रिपोर्ट का दावा है कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta में हजारों कर्मचारियों की छंटनी शुरू होने जा रही है. सूत्रों ने जर्नल को बताया कि छंटनी “कई हजार” कर्मचारियों को प्रभावित कर सकती है और इसकी शुरुआत बुधवार से हो सकती है.
इतने बड़े स्तर पर छंटनी का ये फैसला Meta के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है. सितंबर 2022 में कंपनी ने बताया था कि मेटा में करीब 87,000 कर्मचारी काम करते हैं. जानकारों की मानें तो मेटा की शेयर वैल्यू में जिस तरह से गिरावट हो रही है. उससे कंपनी द्वारा इस तरह क फैसले हैरान नहीं करते हैं. दरअसल मेटा के शेयरों में इस साल भारी गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के शेयर 73 फीसदी तक नीचे आ चुके हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के शेयर साल 2016 के अपने निचले स्तर से ज्यादा गिरने के बाद खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर बन चुके है. इसके शेयरों की वैल्यू में करीब 67 अरब डॉलर की कमी आई है, जिससे कंपनी को बुरा झटका लगा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से बताया गया कि कंपनी से छंटनी को लेकर जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.