मानसून की मार, सड़ी-गली हालत में देरी से मंडी पहुंच रही हैं फल और सब्जियां
Late deliveries, rotten products plague fruit & vegetable markets in Delhi
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश और बाढ़ के कारण दिल्ली में फल और सब्जियां देरी से सड़ी-गली हालत में बाजार में पहुंच रही है। जिसको लेकर व्यवसायी परेशान हैं। एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों की कीमतें कम हो रही हैं, लेकिन वहीं, स्थानीय बाजारों में कीमत नहीं घटी हैं।
आढ़तियों (व्यवसायियों) का कहना है कि देर से डिलीवरी होने के कारण फल और सब्जियां सड़ी-गली हालत में आ रही हैं। इससे ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10 बजे तक आजादपुर मंडी में 1,400 वाहन आए, जो पिछले दो दिनों की तुलना में कम है। सोमवार को 4,100 वाहन थे, जबकि मंगलवार और बुधवार को मंडी में 4,000 वाहन ही आए। वहीं गुरुवार को यह संख्या घटकर 3550 रह गई। आंकड़े बताते हैं कि मंडी में करीब 500 से 600 ट्रक देरी से पहुंच रहे हैं।