
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने कहर बरपा दिया है. मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने हालात गंभीर बना दिए हैं. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है.
Kullu, Himachal | Chandigarh–Manali NH blocked due to multiple landslides and flash floods
हिमाचल प्रदेश के मानसून की बारिश ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है. मंडी, कुल्लू और किन्नौर में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है. मंडी में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे और बाढ़ के पानी से अवरुद्ध हो गया है. टकोली, पनारसा और नगवाईं क्षेत्रों में हालात बेहद खराब हो गए हैं. टकोली में राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. झलोगी में भी भूस्खलन के कारण राजमार्ग बाधित है.
कुल्लू के पाहनाला में भी बाढ़ का कहर जारी है. पानी के तेज बहाव ने मंडी जिला के नगवाई से औट तक भारी तबाही मचाई. बारिश का पानी और मलबे ने टकोली सब्जी मंडी और फोरलेन तक पहुंचकर पूरे इलाके को अव्यवस्थित कर दिया है. सब्जी मंडी में मलबा घुस जाने से कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है. कई घरों के अंदर तक मलबा भर गया, जिससे परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है.
बाढ़ में गाड़ियां बहीं
टकोली, पनारसा और नगवाईं में बाढ़ और मलबे ने 15 से अधिक गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. कुछ वाहन तेज बहाव में बह गए तो कुछ मलबे में दब गए. इन इलाकों में सड़कों के बंद होने से लोगों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. मंडी के एएसपी सचिन हिरेमठ ने बताया कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और बचाव व बहाली कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.