कोलकाता रेप-मर्डर केस में IMA का ऐलान, 24 घंटे की हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर्स, अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं

admin

Kolkata doctor murder case: IMA announces nationwide closure of non-emergency services on Aug 17

Kolkata doctor murder case: IMA announces nationwide closure of non-emergency services on Aug 17
Kolkata doctor murder case: IMA announces nationwide closure of non-emergency services on Aug 17

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बृहस्पतिवार को एलान किया कि वे 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए देश भर में गैर-आपात सेवाएं बंद रखेंगे।

Kolkata doctor murder case: IMA announces nationwide closure of non-emergency services on Aug 17

कोलकाता के सरकारी आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या करने तथा उसके बाद भीड़ द्वारा घटनास्थल पर तोड़फोड़ करने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बृहस्पतिवार को एलान किया कि वे 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए देश भर में गैर-आपात सेवाएं बंद रखेंगे।

चिकित्सा निकाय ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और आपातकालीन वार्ड में भी चिकित्सकीय कामकाज जारी रहेगा। आईएमए ने कहा कि बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में सेवाएं बंद रहेंगी और चुनिंदा सर्जरी नहीं की जाएगी।

बयान में कहा गया, ”कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए जघन्य अपराध तथा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (बुधवार रात) पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई गुंडागर्दी के बाद भारतीय चिकित्सा संघ ने शनिवार 17 अगस्त को सुबह छह बजे से रविवार 18 अगस्त को सुबह छह बजे तक 24 घंटे के लिए एलोपैथी चिकित्सकों द्वारा देश भर में सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है।”

इसने कहा, ”चिकित्सक, विशेषकर महिलाएं, अपने पेशे की प्रकृति के कारण हिंसा के प्रति संवेदनशील होती हैं। अस्पतालों और परिसरों के अंदर चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अधिकारियों का काम है।”

आईएमए ने कोलकाता के अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की भी निंदा की।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं रुक रहे रेल हादसे, उप्र में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, हेल्पलाइन नंबर जारी

Uttar Pradesh | Train number 19168, Sabarmati Express derailed between Kanpur and Bhimsen
Uttar Pradesh | Train number 19168, Sabarmati Express derailed between Kanpur and Bhimsen

You May Like

error: Content is protected !!