अब कैसे हैं अभिनेता अन्नू कपूर? सीने में दर्द के बाद से अस्पताल में हैं भर्ती

MediaIndiaLive 1

Know how is the condition of actor Annu Kapoor now, he was admitted to the hospital after complaining of chest pain.

Know how is the condition of actor Annu Kapoor now
Know how is the condition of actor Annu Kapoor now

गुरुवार सुबह सीने में कुछ दबाव का अनुभव किया था और बाद में सीने में दर्द की शिकायत की थी। आखिरकार उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Know how is the condition of actor Annu Kapoor now, he was admitted to the hospital after complaining of chest pain.

दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर को गुरुवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्नू कपूर, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, फिलहाल अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में चिकित्सकों की निगरानी में हैं। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि वह ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर गुरुवार सुबह सीने में कुछ जमाव का अनुभव किया था और बाद में सीने में दर्द की शिकायत की थी। आखिरकार उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल प्रशासन ने कहा, “प्रसिद्ध अभिनेता और गायक अन्नू कपूर को गुरुवार सुबह सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) डॉ. अजय स्वरूप ने कहा, “अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ के लिए भर्ती कराया गया था। उन्हें कार्डियोलॉजी में डॉ. सुशांत वट्टल के अधीन भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उनमें सुधार हो रहा है।”

इस फिल्म में दिखेंगे अभिनेता

अन्नू कपूर जल्द ही फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। बता दें, वह ‘ड्रीम गर्ल-1’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने, फिल्म में आयुष्मान खुराना के ऑन-स्क्रीन पिता की भूमिका निभाई थी।

One thought on “अब कैसे हैं अभिनेता अन्नू कपूर? सीने में दर्द के बाद से अस्पताल में हैं भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

15 से 22 मार्च के बीच दिल्‍ली में फिर होगा किसानों का मार्च, बोले "इस बार होगी आर-पार की जंग'

Announcement of farmers’ march to Delhi again, demonstration will be held between March 15 and 22, said- this time there will be an across-
Farmers again ready to protest against Modi government, announced mahapanchayat outside Parliament on March 20
error: Content is protected !!