केरल: पलक्कड़ के कांजीकोड औद्योगिक क्षेत्र में एक इस्पात कारखाने में भट्टी में विस्फोट, एक की मौत, 5 घायल

MediaIndiaLive 1

Kerala | One person died and five injured after a fire broke out in a steel factory at Kanjikode

Kerala | One person died and five injured after a fire broke out in a steel factory at Kanjikode
Kerala | Fire broke out in a steel factory at Kanjikode

केरल के पलक्कड़ के कांजीकोड औद्योगिक क्षेत्र में एक इस्पात कारखाने में भट्टी में विस्फोट के बाद आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। आग पर अब काबू पा लिया गया है।

Kerala | One person died and five injured after a fire broke out in a steel factory at Kanjikode

Kerala | One person died and five injured after a fire broke out in a steel factory at Kanjikode industrial area in Palakkad after explosion in furnace. The fire is under control now

केरल: जिले के कांजीकोड में एक इस्पात कारखाने में मंगलवार सुबह विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई वह यहां एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में काम करता था। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह कहां रहता था।

उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

आशंका जताई जा रही है कि कारखाने की एक भट्टी में विस्फोट के कारण सुबह आग लगी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.. अब सब कुछ नियंत्रण में है। हमारा मानना है कि कोई अन्य इमारत के अंदर नहीं फंसा है।’’

उन्होंने कहा कि विस्फोट और आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “केरल: पलक्कड़ के कांजीकोड औद्योगिक क्षेत्र में एक इस्पात कारखाने में भट्टी में विस्फोट, एक की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Triple Murder | उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक ही परिवार के 3 लोगों की देसी बंदूक से गोली मारकर हत्या

Stirred by triple murder in Mainpuri, Uttar Pradesh, 3 people of the same family shot dead
Stirred by triple murder in Mainpuri, Uttar Pradesh, 3 people of the same family shot dead

You May Like

error: Content is protected !!