केरल के पलक्कड़ के कांजीकोड औद्योगिक क्षेत्र में एक इस्पात कारखाने में भट्टी में विस्फोट के बाद आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। आग पर अब काबू पा लिया गया है।
Kerala | One person died and five injured after a fire broke out in a steel factory at Kanjikode
Kerala | One person died and five injured after a fire broke out in a steel factory at Kanjikode industrial area in Palakkad after explosion in furnace. The fire is under control now
केरल: जिले के कांजीकोड में एक इस्पात कारखाने में मंगलवार सुबह विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई वह यहां एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में काम करता था। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह कहां रहता था।
उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
आशंका जताई जा रही है कि कारखाने की एक भट्टी में विस्फोट के कारण सुबह आग लगी।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.. अब सब कुछ नियंत्रण में है। हमारा मानना है कि कोई अन्य इमारत के अंदर नहीं फंसा है।’’
उन्होंने कहा कि विस्फोट और आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
This piece of writing is really a nice one it helps new web users, who are wishing for blogging.
gendou.com