देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस यूयू ललित ने ली शपथ

MediaIndiaLive

देहरादून: देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस यूयू ललित ने आज शनिवार को शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई हैं। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ। जस्टिस ललित भारत के 49वें चीफ जस्टिस हें।

शपथग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। न्यायमूर्ति ललित से पहले प्रधान न्यायाशीध के रूप में सेवाएं देने वाले न्यायमूर्ति एन वी रमण भी इस मौके पर मौजूद थे।

इस जस्टिस यूयू ललित ने कहा, मेरा प्रयास रहेगा मामलों को सूचीबद्ध करने में पारदर्शिता हो। ऐसी व्यवस्था बना सकूं, जिसमें जरूरी मामले संबंधित पीठों के सामने स्वतंत्रता पूर्वक उठाए जा सकें। इसके अलावा कम से कम एक संविधान पीठ की बना सकूं,जो सालभर काम करती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जम्मू में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

देहरादून: जम्मू में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। घुसपैठि की पहचान सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद (45) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस दौरान कुछ चेतावनी गोलियां चलाईं और उस व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास से […]

You May Like

error: Content is protected !!