#हादसा | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन ताजिए में सट गई, जिससे ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट हो गया।
Jharkhand | 4 dead, many injured due to Tajiya touching high tension wire during Muharram procession in Bokaro
झारखंड के बोकारों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए गए। चार लोगों की मौत हो गई और 13 लोग झुलस गए। इनमें 9 लोगों की हालत गंभीर है। यह हादसा बोकारो के बेरमो इलाके के खेतको में सुबह करीब 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि लोग ताजिया लेकर जा रहे थे। इसी दौरान ताजिया 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन ताजिए में सट गई, जिससे ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट हो गया। लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। अस्पताल में बदइंतजामी पर भी लोगों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल में एम्बुलेंस न होने लोगों ने जमकर हंगामा किया। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो भेजा दिया गया।




