जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा हादसा, नाले में गिरा बंकर वाहन, CRPF के 3 जवानों की मौत, 15 ज़ख़्मी

admin

Jammu and Kashmir | 3 CRPF soldiers killed, 15 injured in Udhampur as bunker vehicle falls into drain

Jammu and Kashmir | 3 CRPF soldiers killed, 15 injured in Udhampur as bunker vehicle falls into drain
Jammu and Kashmir | 3 CRPF soldiers killed, 15 injured in Udhampur as bunker vehicle falls into drain

वाहन में 23 जवान सवार थे। दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिन्हा ने कहा कि उन्हें सीआरपीएफ कर्मियों की मौत पर गहरा दुख है।

Jammu and Kashmir | 3 CRPF soldiers killed, 15 injured in Udhampur as bunker vehicle falls into drain

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन के सड़क से फिसल कर नाले में गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दीउपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जवानों की मौत पर दुख जताया और अधिकारियों को घायल जवानों को उत्कृष्ट उपचार मुहैया कराने और हरसंभव सहायता देने का निर्देश दिया।

यह हादसा कडवा इलाके में सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ जब जवान बसंतगढ़ से एक अभियान से एक बंकर वाहन में सवार होकर लौट रहे थे। वाहन सीआरपीएफ की 187 बटालियन का था।

वाहन में 23 जवान सवार थे। दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिन्हा ने कहा कि उन्हें सीआरपीएफ कर्मियों की मौत पर गहरा दुख है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को उत्कृष्ट उपचार मुहैया कराने और हरसंभव सहायता देने का निर्देश दिया है।’’

सिंह ने भी जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया और कहा कि ‘‘वाहन सीआरपीएफ के कई बहादुर जवानों को ले जा रहा था।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय लोग स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं। हरसंभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।’’

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'Dirty Indian Go Back To India...', आयरलैंड में अब 6 साल की बच्ची पर हमला, प्राइवेट पार्ट में साइकिल से मारा और चेहरे पर मुक्के बरसाए

'Go Back To India': 6-Year-Old Indian Girl Assaulted In Ireland Amid String Of Racist Attacks
'Go Back To India': 6-Year-Old Indian Girl Assaulted In Ireland Amid String Of Racist Attacks

You May Like

error: Content is protected !!