एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ एकजुट होने की अपील करने वाले ये कथित पोस्टर लगभग 10 दिन पहले सामने आए थे, जिनमें लिखा था, “हिंदुओं से अपील, संगठित रहो, संघर्ष करो। मुस्लिम जिहाद के खिलाफ एकजुट रहो।”
Jaipur | Anit Muslim posters have removed from outside half a dozen homes that suggested residents should not rent or sell homes to Muslims
राजस्थान के जयपुर की नंदपुरी कॉलोनी में कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को मकान बेचने या किराये पर नहीं देने का आह्वान करने वाले कुछ पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की दखल के बाद इन पोस्टरों को हटा दिया गया।
जयपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ “एकजुट” होने की अपील करने वाले ये कथित पोस्टर लगभग 10 दिन पहले सामने आए थे। ने स्थानीय वार्ड पार्षद अनीता जैन ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा समझाने के बाद ये पोस्टर हटा लिए गए हैं।
वार्ड पार्षद अनीता जैन ने कहा,”एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले अपनी संपत्ति एक मुस्लिम परिवार को बेच दी थी जिसके बाद कुछ निवासियों ने ये पोस्टर लगाए थे। हालांकि, उन्हें तुरंत हटा दिया गया।” मिली जानकारी के अनुसार, इन पोस्टरों पर लिखा गया था: “हिंदुओं से अपील, संगठित रहो, संघर्ष करो। मुस्लिम जिहाद के खिलाफ एकजुट रहो।”
ब्रह्मपुरी के थानाधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने बताया, “यह घटना लगभग 10 दिन पहले हुई। कुछ निवासियों ने मुसलमानों को घर किराए पर ना देने तथा ना बेचने को कहने वाले पोस्टर चिपकाए थे। हालांकि, उन्हें समझाया गया जिसके बाद इन पोस्टरों को हटा लिया गया। इस बाबत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।”