सुबह इलाके में आतंकियों के होने की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल एक ठिकाने की ओर बढ़े आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और इन आतंकियों को मार गिराया।
J-K encounter | 5 foreign terrorists killed in Kupwara, search operation on
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों ने जुमागंड इलाके में मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है। ADGP कश्मीर ने बताया कि कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सुबह इलाके में आतंकियों के सक्रिय होने की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल एक ठिकाने की तरफ बढ़े आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और इन आतंकियों को मार गिराया। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
इससे पहले मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया था और दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए दहशतगर्दों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था।