जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर के डोडा के कई घरों में पड़ी दरारें, दहशत

MediaIndiaLive 1

J-K | Cracks had appeared in houses since December, now they have started aggravating, says Doda SDM

J-K | Cracks had appeared in houses since December, now they have started aggravating
J-K | Cracks had appeared in houses since December, now they have started aggravating

जम्मू-कश्मीर के डोडा के ठठरी में नई बस्ती इलाके में स्थित कुछ घरों में दरारें पड़ी है। इन घरों में रहने वाले लोगों ने पड़ोसी या अपने रिश्तेदारों के घरों में ठिकाना ले लिया है।

J-K | Cracks had appeared in houses since December, now they have started aggravating, says Doda SDM

उत्तराखंड के बाद अब जम्मू-कश्मीर से भी भू धंसाव की खबरें आ रही हैं। राज्य के डोडा में कुछ घरों में दरारें पड़ी हैं। घर में पड़ रहे इन दरारों को देख लोग दहशत में हैं। डोडा प्रशासन के मुताबिक, दिसंबर में सिर्फ एक घर में ही दरार पड़ने की सूचना मिली थी। लेकिन इसकी संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अब तक कुल 6 घरों में दरारें पड़ी हैं। साथ ही दरारों की चौड़ाई के बढ़ने की भी खबर है। प्रशासन जांच में जुट गया है।

डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दरार से प्रभावित इमारतों की संख्या बढ़ रही है। वहीं इन दरारों की चौड़ाई भी बढ़ रही है। डीएम ने बताया कि इस क्षेत्र में धीरे-धीरे धंसाव हो रहा है। सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का सामाधान निकलने की कोशिश कर रही है।

खबरों के मुताबिक डोडा के ठठरी में नई बस्ती इलाके में स्थित कुछ घरों में दरारें पड़ी है। इन घरों में रहने वाले लोगों ने पड़ोसी या अपने रिश्तेदारों के घरों में ठिकाना ले लिया है। भूवैज्ञानिकों की टीम और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है।

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के जोशीमठ में एक साथ सैंकड़ों घरों में दरार मिलने के बाद अचानक ये इलाका सुर्खियों में आ गया था। राज्य सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए प्रभावित क्षेत्रों से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

One thought on “जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर के डोडा के कई घरों में पड़ी दरारें, दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का यूटर्न! माफी मांगते हुए बोले- 'जो कहा वो किताब में पढ़ा था'

Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham gave a big statement, finally said what his opponents wanted to hear
Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham gave a big statement, finally said what his opponents wanted to hear

You May Like

error: Content is protected !!