महाराष्ट्र: इंटरनेट बंद, यूनिवर्सिटी परीक्षाएं टलीं, अकोला में हिंसा के बाद तनाव जारी, अब तक 45 गिरफ्तार

Internet shut down, university exams cancelled, 45 people arrested; Tension continues after Akola violence

Internet shut down, university exams cancelled, 45 people arrested; Tension continues after Akola violence
Internet shut down, university exams cancelled, 45 people arrested; Tension continues after Akola violence

शनिवार को सोशल मीडिया पर किए गए एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ था। इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी।

Internet shut down, university exams cancelled, 45 people arrested; Tension continues after Akola violence

महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार को फैली हिंसा के बाद इलाके में तनाव बरकरार है। इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट पर प्रतिबंध को बरकरार रखा गया है। अकोला में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर किए गए एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ था। इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी और दो पुलिस कर्मियों समेत 8 लोग घायल हुए थे। इसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। साथ ही धारा 144 लगा दी गई थी।

सोशल मीडिय पर एक धार्मिक पोस्ट के बाद लोग इकट्ठा होकर पुलिस थाने पहुंचे थे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था। इसी दौरान पुलिस थाने पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग सामने आ गए और पथराव शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। हालात पर काबू पाने लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

अकोला में हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले दागती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए प्लास्टिक की बुलेट भी फायर की, ताकि असामाजिक तत्व को भगाया जा सके।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

3 thoughts on “महाराष्ट्र: इंटरनेट बंद, यूनिवर्सिटी परीक्षाएं टलीं, अकोला में हिंसा के बाद तनाव जारी, अब तक 45 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र: खडकवासला बांध में डूबी 2 लड़कियों के शव बरामद, 7 को बचाया गया

7 girls drowned in Maharashtra's Khadakwasla dam rescued, bodies of 2 girls recovered
7 girls drowned in Maharashtra's Khadakwasla dam rescued, bodies of 2 girls recovered

You May Like

error: Content is protected !!