#हादसा | मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई है। कुछ तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा गया है।
Indian Air Force’s Apache helicopter makes emergency landing in Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के भिंड क्षेत्र के जखमौली क्षेत्र में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान के पायलट और सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर को खेत में उतरा देख आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। साथ ही प्रशासन की टीम भी व्यवस्थाओं के लिए मौके पर पहुंची।