बीते 24 घंटे में दिल्ली में भी कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3425 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मौतें हुई हैं, इनमें दो केरल, एक कर्नाटक और एक राजस्थान में हुई है।
India reports 423 new cases in 24 hours, 4 patients died, total number of active patients 3425
देश में कोरोना वायरस ने डरावनी रफ्तार पकड़ ली है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 423 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 266 मामले केरल से हैं। कर्नाटक में 70 मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में भी कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3425 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मौतें हुई हैं, इनमें दो केरल, एक कर्नाटक और एक राजस्थान में हुई है।
देश में नए वेरिएंट JN.1 के अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामिनाथन ने कहा कि फिलहाल डरने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमें सचेत होने की जरूरत है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास फिलहाल कोई डेटा नहीं है कि JN.1 वेरिएंट अधिक गंभीर है या इससे अधिक मौतें होंगी।