दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, IMD का अलर्ट

admin

India | Delhi records coldest day of winter season; IMD issues alert in North India

India | Delhi records coldest day of winter season; IMD issues alert in North India
India | Delhi records coldest day of winter season; IMD issues alert in North India

दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक सर्दी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

India | Delhi records coldest day of winter season; IMD issues alert in North India

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में पार लुढ़क गया है। कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में कोल्ड वेव की संभावना है। राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत जितना ही है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

शहर में बुधवार सुबह 7:30 बजे सफदरजंग में सबसे कम दृश्यता 700 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में 8:30 बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई। आईएमडी कोहरे की तीव्रता को चार प्रकारों में वर्गीकृत करता है: उथला, मध्यम, घना और बहुत घना कोहरा। इनमें दृश्यता क्रमशः 999 मीटर से 500 मीटर, 499 मीटर से 200 मीटर, 199 मीटर से 50 मीटर और 50 मीटर से कम होती है।

घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ट्रेनों, उड़ानों और सड़क यातायात पर इसका बुरा असर पड़ा है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे और शीत लहर के कारण कुल 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक सर्दी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आईमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज दिनभर में बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही राजधानी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

इससे पहले दिल्ली में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार का दिन राजधानी में इस मीने का अब तक का सबसे सर्द दिन रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में भीषण से बहुत भीषण ठंडा दिन होने की संभावना है। आईएमडी ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अलर्ट से साफ है कि आने वाले कुछ दिनों तक पूरे उत्तर भारत में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर के खिलाफ गुजरात और तमिलनाडु में भी मुकदमे, धोखाधड़ी के हैं आरोप

MS Dhoni's ex-business partners face cheating allegations in Gujarat & TN
MS Dhoni's ex-business partners face cheating allegations in Gujarat & TN

You May Like

error: Content is protected !!