उप्र: आवारा पशुओं से तंग किसानों ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया, 11 गायों की कटकर मौत

MediaIndiaLive

In Uttar Pradesh, farmers push stray cows on railway tracks, 11 mowed by train

In Uttar Pradesh, farmers push stray cows on railway tracks, 11 mowed by train
UP | farmers push stray cows on railway tracks, 11 mowed by train

गायों के झुंड से टक्कर होने के बाद बाद ट्रेन को रोक दिया गया। घटना के एक घंटे के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

In Uttar Pradesh, farmers push stray cows on railway tracks, 11 mowed by train

उत्तर प्रदेश के संभल के बहजोई थाना इलाके में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने ऐसा कदम उठाया है कि हर कोई दंग हैं। बताया जा रहा है कि आवारा पशुओं के झुंड को किसानों ने रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया है। बताया जा रहा है रेलवे ट्रैक पर दो दर्जन अवारा पशुओं का झुंड दौड़ रहा था। इसी दौरान अचानक देहरादून एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से 11 गयों की मौत हो गई। वहीं, कई गंभीर रूप से घायल हैं।

गायों के झुंड से टक्कर होने के बाद बाद ट्रेन को रोक दिया गया। घटना के एक घंटे के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि यहा गायें अलीगढ़-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक के पास खेतों में फसलों को नष्ट कर रही थीं। किसानों ने शायद गुस्से में आकर इन गायों को रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ा दिया।

यहां का रिहायशी इलाका रेवले की पटरियों से करीब 500 मीटर दूरी पर ही है। आवारा मवेशियों के खतरे को लेकर इलाके के किसानों कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि आवारा मवेशी आश्रय स्थल नहीं होने की वजह से बाहर घूमते रहते हैं। और अक्सर किसानों के खेत में घुस जाते हैं। खुद को गोरक्षक बताने वाले अजय प्रजापति नाम के व्यक्ति कहा कि पिछले दो महीने में इस इलाके में इसी तरह की 12 से ज्यादा घटनाओं की सूचना मिली चुकी है। रेलवे पटरियों पर दौड़ाए जाने से गायों की मौत हुई है।

एसडीएम रामकेश धामा ने कहा कि एक पखवाड़े में इस गांव के पास इस तरह की यह तीसरी घटना है। उन्होंने कहा कि पुलिस से यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि क्या यह दुर्घटना थी, या कोई जानबूझकर मवेशियों को मार रहा है। एसडीएम ने कहा कि अगर कोई दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम इस खंड में ट्रेनों की गति सीमा की जांच करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए रेलवे को पत्र लिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या विवाद पर फैसला देने वाली पीठ के जज अब्दुल को सौगात, बने राज्यपाल; नोटबंदी, तीन तलाक वाली बेंच के भी सदस्य रहे

Abdul judge of the bench that decided on the Ayodhya dispute, became the governor, was also a member of the bench on demonetisation
Abdul Nazir, judge of the bench that decided on the Ayodhya dispute, became the governor, was also a member of the bench on demonetisation, triple talaq

You May Like

error: Content is protected !!