शादी का ऐसा उतावलापन, मंगेतर को ही भगा ले गया युवक

MediaIndiaLive

In the desperation of marriage, the young man eloped with his fiancee, you will be surprised to know the whole story…

In the desperation of marriage, the young man eloped with his fiancee, you will be surprised to know the whole story...
In the desperation of marriage, the young man eloped with his fiancee, you will be surprised to know the whole story…

ऐसा ही एक मामला बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सगाई होने के बाद पत्नी से मिलने की बेकरारी में युवक युवती घर से फरार हो गए।

In the desperation of marriage, the young man eloped with his fiancee, you will be surprised to know the whole story…

आपने अब तक प्रेम संबंध में युवक-युवती के भागने की घटना देखी और सुनी होगी, लेकिन कोई युवक अपनी मंगेतर को ही शादी की नीयत से भगा ले जाए, तो इसे क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सगाई होने के बाद पत्नी से मिलने की बेकरारी में युवक युवती घर से फरार हो गए। बाद में हालांकि पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक, राम रुद्रपुर गांव में संध्या नामक लड़की की शादी दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी बोलबम साहनी के साथ तय हुई थी। इसे लेकर सगाई की रस्म अदायगी भी हो गई। शादी अगले वर्ष होना निश्चित कर लिया गया। दोनों पक्ष शादी को लेकर तैयारी में भी जुट गए थे।

इस बीच, सगाई होने के बाद युवक, युवती के बाद फोन पर बातचीत शुरू हो गई। धीरे धीरे यह बातचीत का समय भी बढ़ता चला गया और दोनों के बीच ऐसा प्यार उमड़ा कि दोनों एक दूसरे के बिना एक पल भी नहीं रह सकने की कसमें खाने लगे। इस बीच, दोनों ने घर से भागने की योजना बना ली और गुरुवार को दोनों घर से फरार भी हो गए।

इधर, संध्या के घर से फरार होने के बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शादी ठीक होने के बाद लड़की के घर से भागने की घटना से लड़की के परिजन कई तरह की घटना को लेकर आशंकित थे। लड़की के पिता ने पानापुर थाना में लड़की के गायब होने की सूचना दे दी।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी थी, कि पुलिस को एक टीम ने लड़की को बरामद कर लिया और पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने भी दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया। पानापुर के थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के स्वजनों की सहमति से पुलिस की देखरेख में ठाकुरबाड़ी मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद दोनों परिजन खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नकली आटा से सावधान, ऐसे करें पहचान? नहीं तो सेहत को होगा बड़ा नुकसान

Fake flour is being sold as real, identify it like this before making chapati, otherwise there will be a big loss to health
Fake flour is being sold as real, identify it like this before making chapati, otherwise there will be a big loss to health

You May Like

error: Content is protected !!