संजय राउत ने कहा कि EVM और ED है तो मोदी और भाजपा है, यह नारा देश में गूंज रहा है। चाहे महाराष्ट्र हो, बिहार हो, दिल्ली हो या झारखंड हो जो बीजेपी के साथ नहीं है उस पर ED छापेमारी करेगी।”
‘If there is EVM and ED, there is Modi and BJP, this slogan is resonating in the country’, Sanjay Raut
शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी गैर कानूनी है, अरविंद केजरीवाल के ऊपर एक्शन भी गैर कानूनी है… EVM और ED है तो मोदी और बीजेपी है, यह नारा देश में गूंज रहा है। चाहे महाराष्ट्र हो, बिहार हो, दिल्ली हो या झारखंड हो जो बीजेपी के साथ नहीं है उस पर ED छापेमारी करेगी।”
बता दें कि सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जब ईडी उनसे पूछताछ कर रही थी। इसके बाद सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व सीएम ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और दावा किया कि जांच एजेंसी ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और झारखंड में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम किया।