#हादसा | मध्य प्रदेश के शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। चालक घायल हो गया है, और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
Horrific train accident in Shahdol, Madhya Pradesh, collision between two goods train at Singhpur railway station, loco pilot killed
मध्य प्रदेश के शहडोल में भीषण हादसा हुआ है। सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन माल गाड़ियों की भिडंत हो गई। इस घटना में एक लोको पायलट की मौत भी हो गई है और दूसरा घायल है। हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए हैं। घटना के बाद लोको शेड में आग भी लग गई थी। वहीं, घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकि अन्य कर्मचारी भी घायल हैं। इस हादसे के कारण रेल यातायात रोक दिया गया है।