जैसे ही यह खबर पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और ‘अयोध्या मार्ग’ के स्टीकर को हटाया। नीचे दिए लिंग में आप पूरा वीडियो देख सकते हैं। ‘अयोध्या मार्ग’ के स्टीकर को फिलहाल हटा दिया गया है।
Hindu Sena activists affix poster of ‘Ayodhya Marg’ on Babar Road in New Delhi
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं हरकत में आ गए हैं। दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के बाबर रोड पर ‘अयोध्या मार्ग’ का स्टीकर लगा दिया। जैसे ही यह खबर पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और ‘अयोध्या मार्ग’ के स्टीकर को हटाया। नीचे दिए लिंग में आप पूरा वीडियो देख सकते हैं। बाबर रोड से ‘अयोध्या मार्ग’ के स्टीकर को फिलहाल हटा दिया गया है।