उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलाई बैंड में बादल फटने से भीषण तबाही, 18 किमी दूर मिले 2 मजदूरों के शव, 7 की तलाश

admin
Himachal rain fury | Several feared swept away in Dharamshala flash flood
Himachal rain fury | Several feared swept away in Dharamshala flash flood

मनूनी खड्ड और नाले का सारा पानी कॉलोनी की तरफ डायवर्ट हो गया और कॉलोनी में शेडों में आराम कर रहे मजदूर बह गए। पानी में बहे ज्यादातर मजदूर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं।

Himachal rain fury | Several feared swept away in Dharamshala flash flood

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। कुल्लू में बाढ़ के बाद अब धर्मशाला में भी हालात खराब है। जिले के खनियारा मणुणी खड्ड का जलस्तर बुधवार को अचानक बढ़ गया जिससे आए तेज बहाव में एक क्रशर में काम कर रहे कई मजदूर बह गए। कम से कम दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

स्थानीय मजदूरों ने बताया कि घटना के समय मौके पर करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे जिनमें लगभग 14-15 मजदूर बह गए। अचानक आई बाढ़ में अपने साथियों को खोने के बाद वहां काम करने वाले श्रमिकों में दहशत का माहौल है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस बात करते हुए मौके पर मौजूद दयाकिशन ने बताया कि कंपनी ने नीचे जाने के लिए कहा था। हम अपना सामान बांधने जब तक जाते तब तक बाढ़ आ गई। मेरा बैग, दो तीन लोगों के पैसे, मेरा फोन सब कुछ बह गया। उन्होंने बताया कि लगभग 14-15 लोग पानी के बहाव में बह गए।

एक अन्य मजदूर रवि कुमार ने बताया कि सुबह से हल्की बारिश हो रही थी। हम दोपहर में खाना खाकर सो रहे थे। अचानक आई बाढ़ में जानमाल नुकसान हुआ है। जम्मू का एक हमारा साथी बह गया।

जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति की लाश तैरती हुई मनूनी खड्ड में बहती हुई नीचे पहुंच गई। एक अन्य व्यक्ति की लाश प्रोजेक्ट के दो नम्बर फेस पर पड़ी मिली।

श्रमिक खनियारा की पहाड़ियों में एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। परियोजना में लगे स्थानीय लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बारिश के कारण परियोजना का काम नहीं हो रहा था, इसलिए सभी मजदूर, मजदूर कॉलोनी में ही थे। इस बीच मनूनी खड्ड और नाले का सारा पानी कॉलोनी की तरफ डायवर्ट हो गया और कॉलोनी में शेडों में आराम कर रहे मजदूर बह गए। पानी में बहे ज्यादातर मजदूर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। रास्ते टूट जाने की वजह से राहत और बचाव टीम के सामने घटना स्थल पर पहुंचने में परेशानी आ रही है। उन्हें पैदल ही जाना पड़ रहा है, जिससे बचाव कार्य में विलंब हुआ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त करते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के निकटवर्ती खनियारा की मणुणी खड्ड में अचानक पानी का तेज बहाव बढ़ने से कई श्रमिकों के बहने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संकट की इस घड़ी में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देवभूमि के नागरिकों की हरसंभव सहायता के लिए समर्पित है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करें।”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा में हाथी हुए बेकाबू, मची भगदड़, कई के घायल होने की खबर

यह घटना तब घटी जब रथ यात्रा अपने प्रारंभिक पड़ाव में थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हाथी के अचानक उग्र होने से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। Chaos erupts at Ahmedabad’s Jagannath Rath Yatra as elephants run amok अहमदाबाद की ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ […]
Chaos erupts at Ahmedabad’s Jagannath Rath Yatra as elephants run amok

You May Like

error: Content is protected !!