HP: सोलन में भूस्खलन के बाद मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत

MediaIndiaLive

Himachal Pradesh | Three labourers died after being buried under debris after a landslide in Bhere ka Khech village

Himachal Pradesh | Three labourers died after being buried under debris after a landslide in Bhere ka Khech village
Himachal Pradesh | Three labourers died after being buried under debris after a landslide in Bhere ka Khech village

हिमाचल प्रदेश के सोलन में भूस्खलन के बाद मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत

Himachal Pradesh | Three labourers died after being buried under debris after a landslide in Bhere ka Khech village in Dharampur area of Solan district.

हिमाचल प्रदेश: सोलन जिले के धरमपुर क्षेत्र में भेरे का खेच गांव में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से 3 मजदूरों की मृत्यु हो गई। हिमाचल के सोलन जिला में एक बड़ा हादसा पेश आया है। हादसे में मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति अभी भी मलबे में दबा हुआ है। जिला प्रशासन मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने को प्रयास कर रहा है। यह हादसा सोलन जिले के धर्मपुर के पास सिहरडी में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के धर्मपुर में बुधवार शाम के समय अचानक डंगा गिरने से तीन कामगार मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हिमाचल प्रदेश: सोलन जिले के धरमपुर क्षेत्र में भेरे का खेच गांव में भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से 3 मजदूरों की मृत्यु हो गई

जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। तब तक 2 मजदूर दम तोड़ चुके थे। उनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं तीसरे मलबे में तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। वहीं पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। थोड़ी देर में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।मिली जानकारी के अनुसार हादसा स्थल पर पत्थरों की दीवार लगाई जा रही थी। इसी दौरान बुधवार शाम को अचानक डंगा गिर गया और सारा मलबा वहां काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा। इस मलबे में तीन मजदूर दब गए। मलबे की चपेट में आने से दो कामगारों की मौत हो गई। जब कि एक अभी भी मलबे में ही दबा हुआ है। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। मलबे की चपेट में आए तीनों प्रवासी मजदूर हैं। पूरे हादसे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडियो | अक्षय कुमार के देश कनाडा के PM ट्रूडो पर भड़क उठे चीनी राष्ट्रपति

#WATCH_VIDEO | The Cdn Pool cam captured a tough talk between Chinese President Xi & PM Trudeau at the G20 today
#WATCH_VIDEO | The Cdn Pool cam captured a tough talk between Chinese President Xi & PM Trudeau at the G20 today

You May Like

error: Content is protected !!